राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार के लिए अमिताभ बच्चन ने भेजा ऑडियो मैसेज

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बुधवार से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. वर्कआउट करने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की कोशिश और फैंस की दुआओं के बीच राजू इस वक्त एम्स में वेंटिलेटर पर हैं. परिवार ने भी सभी से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की है. राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों में आम से लेकर खास लोगों तक शामिल हैं. उनके टैंलेंट की कद्र सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी करते हैं. ऐसे में अमिताभ भी राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर चिंतित हैं.

दरअसल राजू के बारे में सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने उनके फोन पर इन तीन दिनों में करीब 10 मैसेज किए, लेकिन फोन बंद होने की वजह से बिग बी का संदेश उनके परिवार तक नहीं पहुंचा. इस बीच एम्स के डॉक्टरों ने परिवार को सलाह दी कि राजू बेहोश ज़रूर हैं, लेकिन हो सकता है वो आस पास की आवाज़ें सुन पा रहे हों. डॉक्टरों का कहना था का अगर राजू को कोई ऐसी आवाज़ सुनाई जाए जो उन्हें पसंद हो तो हो सकता है उस दौरान उनका ब्रेन ज्यादा सक्रीय हो जाए. ऐसे में उनकी रिकवरी में मदद मिल सकती है.

डॉक्टरों की इस सलाह पर परिवार ने सोचा कि राजू अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं अगर वो राजू से बात करें तो शायद कोई चमत्कार हो जाए. इसके बाद परिवार ने अमिताभ बच्चन के दफ्तर फोन लगाया और सारी बात बताई. तब उनके ऑफिस की तरफ से बताया गया कि अमिताभ बच्चन ने कई मैसेज पहले ही भेजे हैं. हालांकि अमिताभ का संदेश लिखा हुआ था तो परिवार ने उनकी आवाज़ में संदेश भेजने की गुज़ारिश की.

परिवार की अपील के कुछ ही देर बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज़ में राजू श्रीवास्तव के लिए खास संदेश भेजा. ऑडियो मैसेज में अमिताभ बच्चन ने कहा, “राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है.” अमिताभ बच्चन के इस कदम की खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि राजू अमिताभ बच्चन की शानदार मिमिक्री करते थे. स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान कई मौके पर उन्होंने बिग बी के खास अंदाज़ को दर्शकों के सामने पेश किया था और तालियां बटोरी थीं. सभी राजू के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here