संभल: भगवा कपड़े पहनकर बरात में पहुंचे बरातियों का विरोध

यूपी के संभल जिला स्थित बहजोई थाना क्षेत्र के गांव भवन में बुधवार की रात पहुंची एक बरात उस समय चढ़ने से रोक दी गई जब कुछ युवा भगवा कपड़े पहने नांच रहे थे। गांव के कुछ लोगों ने भगवा कपड़े पहने होने पर ऐतराज जताया। विरोध बढ़ने पर हंगामा हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की। साथ ही 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने की हिदायत दी। इसके बाद बरात डीजे पर नहीं चढ़ सकी। शादी की रस्में सादगी से अदा की गईं।

हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर निवासी युवक की शादी बहजोई थाना क्षेत्र के गांव भवन निवासी युवती के साथ तय हुई। जिसकी बरात बुधवार की रात गांव भवन पहुंची। वैवाहिक समारोह में खाना संपन्न होने के बाद बरात चढ़त शुरू की गई। बताते हैं कि बरात में कई युवक ऐसे थे, जिन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे थे।

बरात चढ़त के दौरान गांव के ही कुछ युवकों ने यह कहकर ऐतराज जताया कि भगवा कपड़े पहनकर क्यों आए हो। इसी बात पर कहासुनी हुई और हंगामा हो गया। मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने रात में 10 बजे के बाद आदेश के मुताबिक डीजे नहीं बजाने का हवाला दिया। इसके बाद डीजे को बंद कर दिया गया। इसके बाद शादी समारोह की रस्मों को पूरा किया गया।

बरात में नशे की हालत में आपस में कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई थी। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था। भगवा कपड़े पहनने को लेकर विवाद की कोई जानकारी सामने नहीं आई। इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। -पंकज लावानियां, कोतवाल, बहजोई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here