समोसे पर डिस्काउंट नहीं मिला तो हलवाई से मांगी 50 लाख की रंगदारी, गिरफ्तार

गुड़गांव
बदमाश को समोसे पसंद थे। हर बार एक ही दुकान से समोसे खाता था। एक दिन दुकानदार से डिस्काउंट मांग लिया। दुकानदार ने इनकार किया तो बदमाश चिढ़ गया। दुकानदार को सबक सिखाने का सोचा। एक दिन उसने दुकानदार से 50 लाख की रंगदारी मांग ली। मामला राजेंद्र पार्क थाना एरिया के चंदू गांव का है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरोपित को सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट कर लिया। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि वो अक्सर पीड़ित की दुकान पर समोसे आदि खाने जाता था। उसने पीड़ित से डिस्काउंट मांगा तो आरोपित ने मना कर दिया, जिसके चलते उसे गुस्सा आया कि इतने रुपये कमा रहा है और डिस्काउंट नहीं दे रहा। इसी के चलते आरोपित ने प्लान बनाया और कॉल कर रंगदारी मांगी।

पुलिस के अनुसार द्वारका (दिल्ली) सेक्टर-17 निवासी अनिल छिल्लर ने मामले की शिकायत दी थी। उसने कहा कि चंदू गांव के पास बर्फी वाला के नाम से मिठाई शॉप चलाता है। 4 अप्रैल की शाम करीब साढ़े 6 बजे अपनी दुकान पर ही मौजूद थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग की और रुपये नहीं दिए तो जान से हाथ धोने की बात कही। आरोपित ने धमकी देकर कहा कि मेरा नाम नहीं जानते हो, मैं आकु का भाई साढराणा से सागर बोल रहा हूं। उसने कहा कि इस बारे में अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ित का कहना है कि फिर दो अलग-अलग नंबरों से वॉट्सऐप पर भी धमकी भरे मैसेज आए। ये इंटरनेशनल नंबर बताए गए हैं। शनिवार को राजेंद्रा पार्क थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

मामले की जांच करते हुए सेक्टर-17 क्राइम ब्रांच इंचार्ज के इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान की टीम ने आरोपित को चंदू गांव के बस स्टैंड से काबू कर लिया। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि सामान लेने गया तो डिस्काउंट न मिलने के गुस्से में उसने वारदात का प्लान बनाया था। फिर एक वर्चुअल नंबर लेकर वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर कॉल के माध्यम से धमकी दी।

पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने डराने के लिए अलग-अलग नंबर से धमकी भरे मेसेज भेजे। इसके लिए आरोपित ने इंटरनैशनल नंबरों का सहारा लिया। मेसेज भेजने से पहले उसने कॉल कर धमकी देते हुए रुपयों की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here