सैमसंग ने CES 2022 में Samsung Freestyle प्रोजेक्टर को भारतीय बाजार में उतारा

सैमसंग ने CES 2022 में Samsung Freestyle प्रोजेक्टर को पेश किया था और अब इस प्रोजेक्टर को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। यह एक प्रोजेक्टर से लेकर स्मार्ट स्पीकर और एंबियंट लाइटिंग डिवाइस तक का काम करेगा। Samsung Freestyle का वजन 830 ग्राम है। इसकी मदद से आप किसी भी जगह को मूवी स्क्रीन में बदल सकेंगे। सैमसंग का यह प्रोजेक्टर 180 डिग्री तक घूमने में सक्षम है।

द फ्रीस्टाइल 100-इंच (2 मी 54 सेमी) तक की स्क्रीन साइज पर वीडियो प्रोजेक्ट कर सकता है। द फ्रीस्टाइल जो कि एक अल्ट्रा-पोर्टेबल प्रोजेक्टर है सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप और अमेजॉन पर 84,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। उपभोक्ता 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है। 29 मार्च 2022 को 6 बजे शाम से लेकर 31 मार्च 2022 को रात 11.59 तक द फ्रीस्टाइल खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 5,900 रुपये का द फ्रीस्टाइल कैरी केस मुफ्त मिलेगा।

इस प्रोजेक्टर की सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी व्हाइट बैकग्राउंड की जरूरत नहीं है, क्योंकि द फ्रीस्टाइल आपकी दीवार के रंग की मुताबिक प्रोजेक्शन करता है।  सैमसंग का दावा है कि द फ्रीस्टाइल इंडस्ट्री का ऐसा पहला पोर्टेबल प्रोजेक्टर है जो सर्टिफायड OTT प्लेटफॉर्म के साथ लैस होकर आता है। इसके साथ मोबाइल मिररिंग और कास्टिंग फीचर्स भी मिलते हैं।

गैलेक्सी यूजर्स के लिए द फ्रीस्टाइल में एक बटन दिया गया है, जो उसे गैलेक्सी उपकरणों के साथ सिंक करता है। इस बटन को सिर्फ दबाने भर से यूजर्स तत्काल अपने गैलेक्सी उपकरण का इस्तेमाल रिमोट कंट्रोल की तरह कर सकते हैं। जब Wi-Fi नेटवर्क उपलब्ध न हो, उस समय वे मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

द फ्रीस्टाइल एक पावरफुल बिल्ट-इन स्पीकर के साथ ओम्नी-डायरेक्शनल 360-डिग्री साउंड के साथ आता है जो उपभोक्ताओं को सिनेमा जैसा ऑडियो उपलब्ध कराता है। द फ्रीस्टाइल में इंडस्ट्री का पहला फार-फील्ड वॉयस कंट्रोल टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया गया है। इसलिए जब स्क्रीन ऑन किया जाता है, यूजर्स सिर्फ अपनी आवाज का इस्तेमाल कर कंटेंट की तलाश कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here