बिहार में खुलेंगे पहली से 10वीं तक के स्कूल, शर्तों के साथ सिनेमा हॉल-शॉपिंग मॉल खोलने की इजाजत

बिहार में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं. जिसके बाद अब नीतीश सरकार ने लोगों को और राहत दी है. सरकार ने राज्य में अब स्कूल खोलने का भी फैसला किया है. इसके साथ कोचिंग संस्थानों को भी खुलने की छूट दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसले लिए गए.

सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है. 7 अगस्त से 9वीं और 10वीं के स्कूल खोले जाएंगे. इसके बाद पहली से आठवीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खोले जाएंगे. फिलहाल स्कूलों में केवल 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी. लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए.

एक दिन छोड़कर खुलेंगे कोचिंग संस्थान

इसके साथ बिहार में कोचिंग संस्थान खोलने को लेकर भी फैसला किया गया है. कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ अल्टरनेट डे यानी कि एक दिन छोड़ कर खोल सकते हैं. इसके साथ सरकार ने यात्री वाहनों को पूरी क्षमता के साथ परिचालन की छूट दी है. इसके साथ अब सभी दुकान अब साप्ताहिक बंदी के साथ प्रतिदिन खोले जाएंगे. शाम 7 बजे तक मार्केट खुला रह सकता है.

मॉल और सिनेमा हॉल भी खुले

इसके अलावा अनलॉक में सिनेमा हॉल और मॉल खोलने की भी छूट दी गई है. मॉल और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 7 बजे शाम तक खुले रह सकते हैं. फिलहाल मंदिर-मस्जिद समेत तमाम धर्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. ये सभी फिलहाल बंद ही रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here