पुलवामा में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियारों की खेप बरामद की

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने हथियारों की एक खेप बरामद की। यह सफलता तेलंगाम गांव में तलाशी अभियान के दौरान मिली। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। 

बता दें कि खुफिया इनपुट के आधार पर पुलिस और सेना ने तेलंगाम गांव में तलाशी अभियान चलाया था। इसी दौरान एक ठिकाने से चार पिस्टल, आठ मैगजीन और भारी संख्या में कारतूस बरामद हुए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद हथियारों में दो पिस्टल पाकिस्तान और दो चीन निर्मित हैं। साथ ही नौ-एमएम के 60 कारतूस और सात-एमएम के 51 कारतूस बरामद किए गए हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

पुंछ में तलाशी अभियान चला रहे हैं सुरक्षाबल
जम्मू संभाग में पुंछ के देग्वार सेक्टर में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here