हार सामने देख भाषा पर संयम खो रहे कांग्रेस नेता: सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के नाचन और सराज में जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा कि जब सब खत्म हो गया, तब प्रियंका मंडी पहुंची हैं। कांग्रेस ने गलती से पड्डल मैदान में ज्यादा कुर्सियां लगा दीं। कार्यक्रम से पहले कुर्सियां समेटनी पड़ी। सीएम ने कहा कि जिनके पास कमल का फूल है, वही पार्टी का प्रत्याशी है। जो नेता बगावत कर चुनाव में उतरे हैं, उन्हें जल्द पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। पांच साल जय श्रीराम करते रहे और अब बागी हो गए हैं। 

जयराम ने कहा कि ओपीएस का मुद्दा केंद्र सरकार से उठाया है। भाजपा ही हिमाचल में ओपीएस लागू करेगी। कांग्रेस के नेता ओपीएस पर कर्मचारियों को गुमराह कर रहे हैं। कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि कांग्रेस में सभी बड़े नेता सीएम बनने के चक्कर में हैं। कांग्रेस एक ऐसी योजना बता दे कि जो उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेश में शुरू की हो। कहा कि कांग्रेस की चार्जशीट झूठ का पुलिंदा है। इसका जवाब सुबूत के साथ देंगे।

जयराम ने कहा कि पंजाब बॉर्डर से लगते इलाके के एक नेता का भाषा पर संयम नहीं है। पता नहीं उन्होंने कहां से ये शब्द पढ़े और सीखे हैं। हमें कह रहे हैं कि चमड़ी उधेड़ देंगे। हार सामने देख विपक्ष के नेता जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका जवाब देवभूमि की जनता उन्हें देगी। कहा कि मुझे कभी गुस्सा नहीं आता है, मैं सीधा आदमी हूं। हालांकि, विरोधी मजबूर कर रहे हैं। मैं किसी के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं बोलता, लेकिन एक सीमा तक ही सुना जा सकता है। जिस दिन जवाब देने की जरूरत होगी, उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा।

मेरा नाम लेकर नेतागिरी करने वाले जल्द होंगे बाहर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को बागी और पार्टी के खिलाफ सक्रिय नेताओं को दो टूक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नाचन में मेरा नाम लेकर जो नेतागिरी और पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा। जिनके पास कमल का फूल (पार्टी चिह्न) है, वही पार्टी के प्रत्याशी हैं। बागी नेताओं को जल्द पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाचन विस क्षेत्र की चैलचौक सब्जी मंडी में भाजपा प्रत्याशी विधायक विनोद कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में अपने तीखे तेवरों से भाजपा के बागियों को सावधान किया है। सीएम ने जोर देकर कहा कि वे नाचन के चैलचौक से यह बात रखने के लिए विशेष रूप से पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ने विधायक विनोद कुमार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इस बार नाचन और सिराज मिलकर प्रदेश के विस चुनावों में रिकॉर्ड जीत दर्ज करेंगे। 

इस बीच भीड़ में बैठे कार्यकर्ता ने विनोद को मंत्री बनाने के नारे लगाए तो सीएम जयराम ने जवाब में कहा कि यह समय भी जल्द आएगा। सीएम ने कहा कि नाचन के विकास के लिए विधायक विनोद लगातार प्रयास में रहते हैं। उन्होंने कहा कि विनोद ऐसे पहले विधायक हैं जिसने लोगों के काम के लिए मेरा पांच साल पीछा नहीं छोड़ा। विधायक विनोद ने नाचन में हुए विकास को लेकर मुख्यमंत्री जयराम का आभार जताया। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने चैलचौक सब्जी मंडी पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ढोल नगाड़ों और फूलों की बरसात से भव्य स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here