गृह मंत्रालय की वरिष्ठ अधिकारी को उच्चकों ने 200 मीटर तक घसीटा

राजधानी दिल्ली में अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले ये भी नहीं सोचते कि किसे शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के खानपुर इलाके में हुई छिनैती का है। यहां ठकठक गैंग के बदमाशों ने गृह मंत्रालय में तैनात वरिष्ठ महिला अधिकारी की कार रोककर झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया।

महिला अधिकारी अपने बेटे के साथ फरीदाबाद जा रही थी। इसी दौरान ठकठक गैंग के दो स्कूटी सवार बदमाशों ने उन्हें इशारा किया कि उनकी गाड़ी से तेल लीक कर रहा है। इससे चिंतित होकर महिला ने एक अस्पताल के पास कार रोक दी और देखने लगी कि तेल कहां से लीक हो रहा है।

इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाश उनकी बैग पर झपट पड़े। उन्होंने  बैग छीनकर भागने का प्रयास किया लेकिन महिला ने बैग नहीं छोड़ा। इसपर बदमाश महिला को 200 मीटर तक घसीटते चले गए। घटना में महिला अधिकारी के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित महिला अधिकारी ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची संगम विहार पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here