शामली: कांवेंट स्कूल में एक छात्रा ने दूसरी मंजिल से नीचे कूदकर जान गवाई

उत्तर प्रदेश के शामली में शनिवार को कैराना थानाक्षेत्र में एक छात्रा स्कूल की दूसरी मंजिल से कूद गई। घटना से स्कूल विद्यार्थियों और प्रबंधन में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरी मंजिल से गिरने के कारण छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्कूल के अध्यापकों ने घायल छात्रा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि छात्रा के सिर में गंभीर चोटें आईं थीं।  

जानकारी के अनुसार कैराना के दानवीर कर्ण कांवेंट स्कूल में शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे कक्षा नौ की छात्रा तीसरी मंजिल से कूद गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। उसे पानीपत के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी मौत हो गई। छात्रा ने ऐसा क्यों किया, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

बताया गया कि बुच्चाखेड़ी निवासी मुकेश शर्मा की पुत्री (15) अनुष्का कक्षा नौ की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे छात्रा टॉयलेट जाने के लिए कक्षा से निकली थी।
 इसके बाद दूसरी मंजिल पर करीब चार फुट की रेलिंग पर चढ़कर वह स्कूल के बाहर की तरफ सड़क पर कूद गई। घायलावस्था में छात्रा को पड़ा देख स्कूल के स्टाफ ने परिजनों को सूचना दी और पानीपत के अस्पताल में भर्ती कराया। छात्रा के सिर में गंभीर चोटें आई थी। अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई। अभी शव गांव में नहीं पहुंचा है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। वहीं पुलिस पूछताछ में स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि छात्रा नौंवी में होम एक्जाम में एक सब्जेक्ट में फेल हो गई थी। आज उसकी पुन: परीक्षा थी।

बताया गया कि छात्रा जब से स्कूल में पहुंची थी तभी से रो रही थी और तनाव में थी। स्कूल की दूसरी मंजिल पर जाकर उसने छत की अंदर से कुंडी बन्द कर ली। छात्रा काफी देर तक रेलिंग पर बैठी रही। शिक्षकों ने उसे काफी समझाया भी लेकिन वह नीचे कूद गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here