शामली:निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के उपरांत वृद्ध की मौत

शामली। शहर के एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के उपरांत वृद्ध की मौत हो गई।जिस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही  कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की  जांच पड़ताल शुरू कर की। परिजनों का आरोप है डॉक्टर की लापरवाही से उनके मरीज की मौत हुई है।जिससे परिजनों में कोहराम मचा है।
दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल डॉक्टर की लापरवाही से वृद्ध की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया जानकारी के अनुसार नगर के गौशाला रोड निवासी 72 वर्षीय सलेकचंद का ऑपरेशन के लिए शहर के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि रात के समय नर्सिंग होम से डॉक्टर अपने घर चले गए और सलेक चंद की अचानक तबीयत खराब हो गई। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी घंटों तक डॉक्टर मरीज को देखने के लिए नहीं पहुंचे, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा किया सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है ।पुलिस के सामने जब परिजनों ने बात की तो डॉक्टरों ने यह कहा कि हां हमारी लापरवाही है हमारे डॉक्टर मौके पर नहीं थे जिसके बाद मरीज की मौत हो गई और हमें बड़ा दुख है मृतक की दो बेटी हॉस्पिटल पहुंचने के बाद उन्होंने हंगामा किया और डॉक्टरों को भद्दी भद्दी गालियां दी क्योंकि डॉक्टर को बुलाने के बावजूद भी डॉक्टर आ नहीं रहे थे ना ही फोन उठा रहे थे जिससे गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here