आईपीएल शुरू होने से पहले गुजरात को झटका, 3.60 करोड़ के इस खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

कप्तान हार्दिक पांड्या के दूसरी टीम में जाने और मोहम्मद शमी के आईपीएल से बाहर होने के बाद गुजरात टाइटंस को एक और बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 3.60 करोड़ रुपये में बिकने वाले रॉबिन मिंज सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। उन्हें गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद से लड़कर खरीदा था।

मिंज को बिग हिटर माना जाता है। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और वह 3.60 करोड़ में बिके थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 साल के मिंज को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। मिंज एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले शुभमन गिल, जो कि गुजरात के कप्तान भी हैं, उनके पिता से मिले थे।

IPL 2024: Shock to Gujarat Titans, before start of IPL, Robin Minz met with an accident, know the whole matter

यह घटना तब घटी जब वह झारखंड में अपनी सुपरबाइक को राइड कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी बाइक की किसी और बाइक के टक्कर हो गई। इसी दौरान मिंज ने बाइक पर से कंट्रोल खो दिया और हादसे का शिकार हो गए। मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने बेटे के घायल होने की घटना की पुष्टि की है। हालांकि, उनका कहना है कि रॉबिन को मामूली चोटें हैं और वह निगरानी में हैं। उन्होंने कहा- कुछ भी गंभीर होने जैसा नहीं है। डॉक्टर उनका ध्यान रख रहे हैं। 

IPL 2024: Shock to Gujarat Titans, before start of IPL, Robin Minz met with an accident, know the whole matter

रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरबाइक का अगला हिस्सा हादसे के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, मिंज के दाएं घुटने में चोट लगी है। हार्दिक और शमी के जाने से नुकसान झेल रही गुजरात की टीम को एक और बुरी खबर मिली है। रॉबिन कब तक फिट होंगे इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है और उनके खेलने पर भी संशय है। हालांकि, गुजरात के फैंस चाहेंगे कि रॉबिन खेलें। उन्हें आने वाले समय का बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। पहले मैच में चेपॉक में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। गुजरात टाइटंस अपने अभियान की शुरुआत अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगा। मुंबई की कप्तानी हार्दिक करते दिखेंगे।

IPL 2024: Shock to Gujarat Titans, before start of IPL, Robin Minz met with an accident, know the whole matter

रॉबिन मिंज ने अभी तक झारखंड के लिए एक भी प्रथम श्रेणी मैच तक नहीं खेला है, इसके बावजूद वह बड़ी रकम पाने में कामयाब हुए थे। वह आईपीएल ऑक्शन में खरीदे जाने वाले पहले आदिवासी खिलाड़ी हैं। कुछ दिन पहले शुभमन ने रांची एयरपोर्ट पर फ्रांसिस मिंज से मुलाकात की थी। शुभमन ने कहा था कि वह रॉबिन मिंज से मिलने और उनका खेल देखने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही उन्होंने बेटे के लिए पिता के त्याग को देखते हुए फ्रांसिस की तारीफ भी की थी।

Heartwarming! Gujarat Titans Captain Shubman Gill Pleasantly Surprises Robin  Minz's Father By Meeting Him At Ranchi Airport, Video Goes Viral! | 🏏  LatestLY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here