शुभेन्दु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भाजपा विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। अधिकारी ने मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की। उन्होंने कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के मुलाकात की थी। पश्चिम बंगाल में विपक्ष का नेता बनने के बाद अधिकारी पहली बार भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कड़े मुकाबले में मात दी थी। 

शुभेंदु ने नंदीग्राम में ममता को किया था पराजित
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता ने ट्वीट किया कि उन्होंने अमित शाह के साथ राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और बंगाल के कल्याण के लिए उनका आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि माननीय गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह बंगाल के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कड़े मुकाबले में करीब 2 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here