‘देश के टुकड़े करने का नारा…’, बिहार पहुंचे मनोज तिवारी का कन्हैया कुमार पर अटैक

जानेमाने भोजपुरी कलाकर और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को अररिया और भागलपुर में रोड शो और कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि इनको न तो इल्म है न ही उनके पास ईमान है। इनके नेताओं को देश से प्यार भी नहीं है।

कन्हैया कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाते हैं, फौजी भाइयों को गाली देते है, विपक्षी दल ऐसे लोगों को टिकट देते हैं। उन्होंने कहा कि बेगूसराय की जनता एक बार सबक सिखाई है। इस बार उन्हें दिल्ली की जनता सबक सिखाएगी।

बताते चलें कि कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया को टिकट दिया है। भाजपा से मनोज तिवारी भी यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं।

कटिहार में सभा के दौरान मनोज ने कहा, एनडीए सरकार के कार्यकाल में देश का चौतरफा विकास हुआ है। केंद्र की सरकार ने गरीबों के लिए पांच साल तक राशन फ्री दिया है। नौजवानों, किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं।

चिलचिलाती धूप में मनोज तिवारी को देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही थी। कटिहार में एनडीए प्रत्याशी दुलालचंद्र गोस्वामी के समर्थन में भाजपा नेता सह सांसद मनोज तिवारी ने प्राणपुर प्रखंड के रोशना में चुनावी सभा को संबोधित किया।

जनसभा को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, प्राणपुर विधायक निशा सिंह , बरारी विधायक विजय सिंह ने सभा को संबोधित किया।

मनोज तिवारी ने अररिया के सिकटी व भागलपुर के पीरपैंती में क्रमश: भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह व जदयू के अजय कुमार मंडल के पक्ष में रोड शो किया।

उन्होंने जन समूह से मोदी के विकास एवं न्यू इंडिया बनाने के लिए न्यू अररिया व न्यू भागलपुर बनाने में अपना समर्थन देने की अपील की।

मोदी के कार्यालय में हुए विकास की चर्चा करते हुए मनोज तिवारी ने “मोदी है तो मुमकिन है” और “भाजपा है तो भरोसा है” का नारा देकर भारत माता की जय का नारा भी लगाया। रास्ते में चौक चौराहों पर लोगों की भीड़ रोड शो को देखने के लिए हुजूम बनाकर खड़ी रही। जगह जगह फूलों की बारिश भी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here