मुर्दाबाद के लगे नारे: भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का जमकर विरोध, गाड़ी के आगे खड़े हुए लोग

मेरठ जनपद के पल्लवपुरम में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का प्रचार-प्रसार के दौरान विरोध हो गया। इस दौरान लोगों ने कैंट विधायक और भाजपा उम्मीदवार का जमकर विरोध किया। वहीं, लोगों ने नारेबाजी भी की।

पल्लवपुरम फेज-1 के लोग काफी समय से गेट के विवाद को लेकर बिल्डर व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। शनिवार को भाजपा-रालोद गठबंधन के मेरठ-हापुड़ लोकसभा से प्रत्याशी अरुण गोविल प्रचार प्रसार के लिए पल्लवपुरम पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया भी साथ थे। प्रचार के दौरान जैसे ही प्रत्याशी का काफिला पल्लवपुरम फेज वन में पहुंचा तो लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। लोग पहले ही चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं। प्रत्याशी को देखकर लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने प्रत्याशी व कैंट विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और गाड़ी के आगे खड़े होकर हंगामा करते हुए कैंट विधायक पर बिल्डरों के साथ मिले होने के आरोप लगाया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा चलता रहा। 

वहीं, नारेबाजी के दौरान मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने लोगों से हाथ जोड़कर गाड़ी के सामने से हटने की अपील की, लेकिन लोग नारेबाजी करते रहे। पुलिस ने किसी तरह लोगों को गाड़ी के आगे से हटाकर काफिले को आगे निकलवाया। भाजपा प्रत्याशी व कैंट विधायक के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here