एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के कार्गो होल्ड में मिला सांप

सांप के नाम से ही कई लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। एयरप्लेन में सांप कोई सोच भी नहीं सकता है लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सांप मिलने से खलबली मच गई। दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान शनिवार को जब दुबई हवाईअड्डे पर उतरा तो उसके कार्गो होल्ड में एक सांप मिला। विमानन नियामक डीजीसीए के एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अब इस मामले में जांच की जाएगी। 

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या बी737-800 का है। ये फ्लाइट केरल के कालीकट से दुबई गई थी। हालांकि सांप से यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई है। उन्हें सुरक्षित तरीके से विमान से उतार लिया गया था। हालांकि विमान में कितने यात्रीा थे इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुबई हवाईअड्डे पर पहुंचने पर विमान के कार्गो होल्ड में एक सांप मिला। जिसके बाद हवाई अड्डे के फायर सर्विसेज के कर्मियों को इसके बारे में सूचित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम द्रष्टया यह घटना जमीनी स्तर पर हुई चूक है। इसकी जांच की जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

विमान में सांप मिलने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले इसी साल 10 फरवरी को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर जा रही एयर एशिया की फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी। यात्रियों ने बीच सफर में प्लेन की लाइट में कुछ रेंगता हुआ नजर आया था। जिसे गौर से देखने पर पता चला कि फ्लाइट में सांप है। उसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके अलावा भी कई बार विमान में सांप मिलने की घटनाएं आ चुकी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here