भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा कानपुर टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच के दो दिन पूरी तरह बारिश से धुलने के बाद चौथे दिन बिना किसी रुकावट के पूरा खेल हो पाया, जहां टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया. अब आखिरी दिन टीम इंडिया ड्रॉ की स्थिति को जीत में बदलने के इरादे से उतरेगी. इस बीच टीम इंडिया ने अचानक 3 खिलाड़ियों को टेस्ट मैच के बीच स्क्वॉड से बाहर कर दिया है. ये तीन खिलाड़ी हैं- सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल, जो इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए.
BCCI का ये फैसला बना वजह
कानपुर टेस्ट में सोमवार 30 सितंबर को चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों को स्क्वॉड से रिलीज किए जाने की जानकारी भी दी. बीसीसीआई का एक फैसला ही इसकी वजह भी बना. असल में मंगलवार को जहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच का आखिरी दिन होगा, वहीं कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ईरानी कप का मुकाबला होगा और इसी मैच के लिए तीनों खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है, जो अपनी-अपनी टीम के लिए खेलेंगे.
इन टीमों के लिए खेलेंगे तीनों खिलाड़ी
रणजी ट्रॉफी का नया सीजन शुरू होने से पहले मौजूदा चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक लखनऊ में ईरानी कप का ये मैच खेला जाएगा. पिछले हफ्ते ही इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों का ऐलान हुआ था. मुंंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी टीम का ऐलान किया था लेकिन उसमें सरफराज खान को जगह नहीं दी थी. हालांकि, उसने ये भी साफ कर दिया था कि अगर सरफराज को कानपुर टेस्ट में जगह नहीं मिलती तो वो टीम का हिस्सा बनेंगे. बीसीसीआई ने भी इस बात की पुष्टि की थी.
वहीं बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम चुनी थी, जिसमें जुरेल और यश दयाल को शामिल किया गया था. इन दोनों पर भी सरफराज वाली ही शर्त लागू थी. कानपुर टेस्ट शुरू होने से पहले ही ये लग रहा था कि तीनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा और वही हुआ क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई टेस्ट जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया था.