भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को ग्वालियर में पहला टी20 मुकाबला खेला गया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया। न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम 127 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने लिटन दास का विकेट चटकाया। दास ने 2 गेंदों पर 4 रन बनाए। इसके बाद परवेज हुसैन इमोन ने 8, तौहीद हृदोय ने 12, महमुदुल्लाह ने 1 रन की पारी खेली। जाकिर अली ने 8, कप्तान शांतो ने 27, रिशाद हुसैन ने 11, तस्कीन अहमद ने 12 रन बनाए।
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 132 रन बनाए दिए। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। दूसरे ओवर में शर्मा रन आउट हुए। उन्होंने 7 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए। इसके बाद संजू ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की। छठे ओवर में सूर्यकुमार यादव कैच आउट हुए। उन्होंने 14 गेंदों पर 29 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान स्काई ने 2 चौकों के साथ ही 3 छक्के लगाए।
5वें ओवर में टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 6 चौकों की मदद से 19 गेंदें पर 29 रन बनाए। डेब्यू मैच खेल रहे नीतिश रेड्डी 15 गेंदों पर 16 रन और हार्दिक पांड्या 16 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे। मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को 1-1 सफलता मिली।