क्रिकेटर की पुत्री को दुष्कर्म की धमकी देने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार

टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की हार के बाद एक क्रिकेट खिलाड़ी की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने इस व्यक्ति को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान रामनागेश अलीबठिनी (23) के रूप में हुई है। इसने पाकिस्तान से मैच हारने के बाद एक क्रिकेट खिलाड़ी की बेटी को ऑनलाइन दुष्कर्म करने की धमकी दी थी। पुलिस उसे मुंबई ला रही है।

भारतीय टीम का टी-20 विश्वकप में सफर खत्म हो चुका है। टीम का पहला मैच पाकिस्तान के साथ था जिसमें उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के सामने भारतीय टीम इस मैच में पूरी तरह बिखरी नजर आई थी और किसी भी क्षेत्र में संतोषजनत प्रदर्शन नहीं किया था। टीम की इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में खासी नाराजगी देखने को मिली थी और टीम को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशंसकों के गुस्से और आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here