इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच के दौरान भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। अश्विन ने रांची में शुक्रवार (23 फरवरी) को इंग्लैंड की पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इस विकेट के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। अश्विन ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 100वां विकेट लिया। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बेन डकेट, ओली पोप और जैक क्राउली को आउट कर इंग्लिश टीम को शुरुआती तीन झटके दिए। उसके बाद अश्विन ने बेयरस्टो को आउट कर दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में वह 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले इंग्लिश टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

IND vs ENG Ravichandran Ashwin became first Indian bowler to take 100 wickets in test matches against England

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

गेंदबाजदेशमैचविकेट
जेम्स एंडरसनइंग्लैंड37145
रविचंद्रन अश्विनभारत23100*
बीएस चंद्रशेखरभारत2395
अनिल कुंबलेभारत1992
बिशन सिंह बेदीभारत2285
कपिल देवभारत2785
स्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड2474
इशांत शर्माभारत2367
रवींद्र जडेजाभारत1964*
बॉब विलिसइंग्लैंड1762

(*भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा मैच जारी है और अश्विन-जडेजा के विकेटों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।)

IND vs ENG Ravichandran Ashwin became first Indian bowler to take 100 wickets in test matches against England

खास लिस्ट में दर्ज हुआ अश्विन का नाम
अश्विन किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट हासिल करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज गिफेन ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के मोनी नोबल ने इंग्लैंड, इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स ने ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स ने इंग्लैंड, इंग्लैंड के इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा किया है। अश्विन ने 23 मैच में ही इंग्लैंड के खिलाफ के खिलाफ 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा कर लिया। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इयान बॉथम हैं। बॉथम ने ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ 22 मैचों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली थी।