अश्विन ने एक शतक से तोड़े कई दिग्गजों के रिकॉर्ड, धोनी की बराबरी की

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई टेस्ट के पहले दिन शानदार शतक ठोका था. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वो 102 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. इस शतकीय पारी से उन्होंने ना सिर्फ टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से उबारा बल्कि कई रिकॉर्ड भी तोड़े. उन्होंने टेस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शतकों की बराबरी की. साथ ही रवि शास्त्री, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह को भी टेस्ट में छक्के लगाने के मामले में पीछे छोड़ा. इतना ही नहीं मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सिर्फ बाबर आजम ही टेस्ट शतक के मामले में उनसे आगे रह गए हैं.

अश्विन कई दिग्गजों से निकले आगे

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन ने बैटिंग के लिए आए थे तो टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज आउट हो चुके थे. महज 144 के स्कोर पर रोहित, विराट, शुभमन, पंत, जायसवाल और राहुल का विकेट गिर चुका था. इस मुश्किल स्थिति में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में धोनी के शतकों की बराबरी कर ली. धोनी ने भी टेस्ट करियर में 6 शतक जड़े हैं.

अश्विन ने पहले दिन खेले 102 रन की पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए. टेस्ट में अब उनके नाम कुल 23 छक्के हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ को छक्के लगाने में पीछे छोड़ दिया है. अश्विन टेस्ट में छक्के मारने में लावा रवि शास्त्री और चेतेश्वर पुजारा से भी आगे निकल गए हैं. युवराज ने अपने टेस्ट करियर में 22, द्रविड़ ने 21, रवि शास्त्री ने 22 और पुजारा ने 16 छक्के लगाए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here