चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 के 11वें दिन भारत की स्टार महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 75 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में वह चीन की खिलाड़ी युवान ली के खिलाफ खेलने उतरी थी. तीनों राउंड के बाद जजों ने फैसला चीन के हक 5-0 के दिया और गोल्ड पर उनका कब्जा हो गया. लवलीना ने भारत की झोली में एक सिल्वर मेडल डाला.

लवलीना बोरगोहेन की इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही भारत के खाते में अब कुल 27 सिल्वर आ चुके हैं. भारत के पास फिलहाल 74 मेडल हैं. जिसमें 16 गोल्ड, 27 सिल्वर और 31 कांस्य मेडल शामिल है. चीन की कियान ली (Qian Li) ने यह मुकाबला जीता और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पहले राउंड में चीनी खिलाड़ी के हक में जज ने 3-2 से फैसला दिया था.