भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

सिडनी. भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 18 सदस्यीय टीम में 21 साल के ऑलराउंडर कैमरॉन ग्रीन को मौका दिया गया है. इसके अलावा 3 साल के बाद मोइजेज हेनरिक्स की भी टीम में वापसी हुई है. चोट से जूझ रहे मिचेल मार्श की जगह उन्हें मौका मिला है. अगले महीने से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु हो रहा है. बता दें कि दो दिन पहले ही बीसीसीाई ने भी इस दौरे के लिए टीम का ऐलान किया था.

कौन हैं कैमरॉन ग्रीन?
बता दे कि पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सेलेक्टर ग्रेग चैपल ने कैमरॉन ग्रीन को टीम में मौका देने की मांग की थी. 21 साल के ग्रीन शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर 197 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा तसमानिया के खिलाफ 158 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्शन चेयरमैन ट्रैवर हॉन्स ने कहा है कि भविष्य को देखते हुए इस खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है.

हेनरिक्स की वापसी

उधर तीन साल बाद टीम में शामिल किए गए मोइजेज हेनरिक्स ने पिछले सीज़न में सिडनी सिक्सर को बिग बैश का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. हेनरिक्स ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 और वनडे मैचों में शिरकत की थी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल
पहला वनडे – 27 नवंबर – सिडनी
दूसरा वनडे – 29 नवंबर – सिडनी
तीसरा वनडे -02 दिसंबर – कैनबरा
पहला टी20 – 04 दिसंबर – कैनबरा
दूसरा टी20 – 06 दिसंबर – सिडनी
तीसरा टी20 – 08 दिसंबर – सिडनी
पहला टेस्ट मैच – 17 दिसंबर से 21 दिसंबर – एडिलेड
दूसर टेस्ट मैच – 26 दिसंबर से 30 दिसंबर – मेलबर्न
तीसरा टेस्ट मैच – 07 जनवरी से 11 जनवरी – सिडनी
चौथा टेस्ट मैच – 15 जनवरी से 19 जनवरी – ब्रिसबेन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here