भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने धाकड़ बल्लेबाज को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि भविष्य में आप भारत को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत दिलाएंगे।
शाह ने दी मिस्टर 360 को बधाई
भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने के लिए प्रसिद्ध हैं। इसलिए उन्हें मिस्टर 360 नाम से भी जाना जाता है। शनिवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा- हमारे टी20 कप्तान और बल्ले से मिस्टर 360, सूर्यकुमार यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपको सबसे छोटे प्रारूप में मेन इन ब्लू को कई जीत दिलाते हुए देखकर उत्साहित हूं। आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं।
पत्नी ने भी दीं शुभकामनाएं
इसके अलावा सूर्या की पत्नी देविशा शेट्टी ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं और उन्हें अपना खास दोस्त, पति, प्रेमी और अपनी दुनिया बताया। देविशा ने लिखा- मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पति, प्रेमी, मेरी दुनिया और मेरे जीवन के सबसे अच्छे फैसले को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हर एक दिन आपके लिए आभारी हूं, आपने इस दुनिया को एक बेहतर जगह बना दिया है और मुझे नहीं पता कि मैं आपके बिना क्या करुंगी, आपसे अभी और हमेशा प्यार करती रहूंगी।
भारत को विश्व कप जिताने में निभाई अहम भूमिका
टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर रह चुके सूर्या ने इस साल टी20 विश्व कप के फाइनल में डेविड मिलर का कैच लपका था। उन्होंने 20वें ओवर में मिलर का कैच लपका और मुकाबले का रुख भारत की तरफ पलट दिया। लॉन्ग ऑफ पर उनके द्वारा पकड़ा गया यह कैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। भारत ने 11 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। रोहित शर्मा की सेना ने 2007 के बाद दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया था।
2021 में मिला डेब्यू का मौका
सूर्या अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने अपने करियर का पहला मुकाबला 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उन्हें भले ही देर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला, लेकिन उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सूर्या का करियर
बात करें सूर्या के करियर की तो उन्होंने एक टेस्ट, 37 वनडे और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इनमें 34 वर्षीय बल्लेबाज ने क्रमश: आठ, 773 और 2432 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्या के नाम कुल चार शतक और 24 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। 150 मैचों में स्टार बल्लेबाज ने 145.33 के स्ट्राइक रेट से 3594 रन बनाए हैं।