बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, टेस्ट सीरीज से 1 दिन पहले टीम इंडिया में हुआ बदलाव

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारतीय टेस्ट टीम का सबसे बड़ा इम्तिहान है. इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है. सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसी बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक युवा खिलाड़ी को शामिल किया गया है. दरअसल, रोहित शर्मा सीरीज के पहले मैच का हिस्सा नहीं हैं और शुभमन गिल भी चोटिल हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी को स्क्वॉड में जगह मिली है और प्लेइंग 11 में भी मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया के स्क्वॉड में हुआ बदलाव

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेलेगी. इस मुकाबले से पहले युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके देवदत्त पडिक्कल के बारे में जानकारी दी है. बता दें, देवदत्त पडिक्कल इंडिया ए टीम का हिस्सा थे और वह सीनियर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रुके हुए थे. ऐसे में देवदत्त पडिक्कल को पर्थ टेस्ट में टॉप ऑर्डर में खेलने का मौका भी मिल सकता है. वह नंबर 3 पर खेलने के बड़े दावदेर माने जा रहे हैं.

बता दें, देवदत्त पडिक्कल ने इसी साल इंग्लैंड सीरीज के लिए दौरान टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 65 रन की पारी खेली थी. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज़ में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 2 चार दिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 36, 88, 26 और एक रन की पारी खेली थी. इसके अलावा पडिक्कल के पास टॉप ऑर्डर में खेलने का पर्याप्त अनुभव है. पडिक्कल अभी तक 40 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, इन मैचों में उन्होंने 42.49 के औसत से 2677 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक और 6 शतक शामिल हैं.

पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here