चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा दिए हैं, जबकि राजस्थान को एक और हार का सामना करना पड़ा जिससे उसका नॉकआउट में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया। राजस्थान की यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने एक रन से, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 20 रन से हराया था।
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग के 35 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। राजस्थान की ओर से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट झटके।
तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची सीएसके
इस जीत के साथ चेन्नई ने खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है और अंक तालिका में शीर्ष चार पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि राजस्थान का नॉकआउट में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया है। चेन्नई की टीम 13 मैचों के बाद सात जीत और छह हार के साथ 14 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि राजस्थान की टीम 12 मैचों में आठ जीत और चार हार के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
ऋतुराज ने खेली कप्तानी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। ऋतुराज की तुलना में ज्यादातर स्ट्राइक रचिन ने अपने पास रखी और तेजी से रन बनाना शुरू किया। रचिन इस मैच में अलग लय में नजर आ रहे थे, लेकिन अनुभवी स्पिनर अश्विन ने पावरप्ले के दौरान ही अपनी ही गेंद पर रचिन को आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया। रचिन 18 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेरिल मिचेल ने भी तेजी से खेलना शुरू किया, लेकिन युजवेंद्र चहल ने एलबीडब्ल्यू आउट कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। फिर कप्तान ऋतुराज ने अपने हाथ खोले और संयम रखकर अंत तक टिके रहे। उनका साथ इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे समीर रिज्वी ने बखूबी निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने शुरू किए और टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। रिज्वी आठ गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
फील्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट हुए जडेजा
रवींद्र जडेजा फील्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट करार दिए गए। जडेजा रन आउट होने से बचने के लिए पीछे की ओर भाग रहे थे और जानबूझकर विकेट के सामने आ गए। संजू सैमसन ने जडेजा को आउट करने के लिए गेंद विकेट की ओर हिट की, लेकिन जडेजा के सामने होने से गेंद जडेजा को लगी। सैमसन ने फील्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट की अपील की और तीसरे अंपायर ने जडेजा को आउट करार दिया। आईपीएल में तीसरा मौका है जब कोई खिलाड़ी इस तरह आउट हुआ है। जडेजा से पहले अमित मिश्रा और युसूफ पठान भी फील्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट हो चुके हैं। जडेजा छह गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए।
राजस्थान की सधी शुरुआत
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने चेन्नई को पावरप्ले तक कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। हालांकि चेन्नई के गेंदबाजों ने भी राजस्थान की रन गति पर लगाम लगाए रखी। राजस्थान ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 42 रन बनाए थे।
मौजूदा सीजन पावरप्ले में ज्यादा विकेट नहीं ले सकी है चेन्नई
चेन्नई की टीम ने इस साल पावरप्ले में ज्यादा शिकार नहीं किए हैं। चेन्नई की टीम आईपीएल 2024 में पावरप्ले में 15 विकेट ही ले सकी है और इस दौरान न्यूनतम विकेट लेने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। पावरप्ले में इस सीजन सबसे कम विकेट पंजाब किंग्स ने लिए हैं। पंजाब ने इस दौरान सिर्फ 14 विकेट ही झटके हैं। पंजाब और सीएसके के बाद आरसीबी का नंबर है जिसने पावरप्ले में 17 विकेट लिए हैं।
इस सीजन पावरप्ले में सबसे कम छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर है राजस्थान
राजस्थान की टीम में यशस्वी जायवाल और जोस बटलर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, लेकिन इस सीजन इन दोनों की जोड़ी ज्यादा धमाल नहीं मचा पा रही है। राजस्थान ने आईपीएल 2024 में सिर्फ 16 छक्के जड़े हैं और वह मौजूदा सीजन में न्यूनतम छक्के जड़ने के मामले में चेन्नई के बाद दूसरे स्थान पर है। चेन्नई ने पावरप्ले में सिर्फ 15 ही छक्के जड़े हैं।
सिमरजीत का शानदार प्रदर्शन
पावरप्ले में भले ही चेन्नई की टीम कोई विकेट नहीं हासिल कर सकी, लेकिन सिमरजीत सिंह ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया। यशस्वी 21 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बटलर भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और सिमरजीत की गेंद पर ही पवेलियन लौटे। बटलर ने 25 गेंदों पर 21 रन बनाए। इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को भी सिमरजीत ने अपना निशाना बनाया और वह 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दिलचस्प बात यह है कि सिमरजीत ने ही राजस्थान के शुरुआती तीन विकेट लिए। संजू सैमसन भले ही इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 486 रन पूरे कर लिए हैं जो उनका किसी एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन है। इससे पहले सैमसन ने 2021 सीजन में 484 रन बनाए थे।
रियान ने राजस्थान को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया
राजस्थान की बल्लेबाजी इस मैच में बेहद खराब रही। टीम के बल्लेबाज शुरू से ही रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। एक तरफ धीमी पारी के कारण बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा रहे थे, वहीं दूसरे छोर से रियान पराग ने सधी हुई पारी खेली। रियान 35 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे। रियान की पारी के दम पर ही राजस्थान चेन्नई के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सका।
तुषार ने अंतिम ओवर में झटके दो विकेट
तुषार देशपांडे ने अंतिम ओवर में लगातार दो गेंदों पर राजस्थान को दोहरा झटका दिया। तुषार ने पहले ध्रुव जुरेल को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया और फिर अगली ही गेंद पर शुभम दुबे आसान सा कैच थमा बैठे और खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। ध्रुव जुरेल ने 18 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 28 रन बनाए।