ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को मेजबान और मेहमान टीम शहर पहुंची। एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को कड़े सुरक्षा घेरे में लैंडमार्क होटल पहुंचाया गया। यहां उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व होटल स्टाफ ने भारत व बांग्लादेश के खिलाड़ियों का स्वागत रामधुन के बीच तिलक लगाकर व रुद्राक्ष की माला पहनाने के साथ बुके देकर किया।

चकेरी एयरपोर्ट पर दिल्ली से आए चार्टर्ड प्लेन से दोपहर तीन बजे कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत उतरे। यहां से उन्हें यूपीसीए के लोकल मैनेजर मनीष मल्होत्रा ने कार से 3:48 बजे होटल लैंडमार्क पहुंचाया। इसके बाद चार बजे चकेरी एयरपोर्ट पर मुंबई से आई फ्लाइट से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, शुभमन गिल व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर पहुंचे।

सभी खिलाड़ियों को यूपीसीए के लोकल मैनेजर अरविंद कपूर व मनीष मल्होत्रा ने कार से होटल पहुंचाया। यहां होटल स्टाफ ने रामधुन के बीच तिलक लगाकर, रुद्राक्ष की माला पहनाकर व बुके देकर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। वहीं, ग्रीनपार्क के वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने भी रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत को बुके देकर स्वागत किया।

बांग्लादेश की टीम व अन्य भारतीय खिलाड़ी बसों से पहुंचे होटल

Test Match: Cricketers were welcomed by applying Tilak and wearing Rudraksha garland amidst Ramadhun

बांग्लादेश की टीम व अन्य भारतीय खिलाड़ी शाम पांच बजे मुंबई से आई फ्लाइट से चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचे। यूपीसीए के लोकल मैनेजर अश्वनी कोहली दो बसों से बांग्लादेश की टीम को लेकर होटल के लिए निकले। वहीं, यूपीसीए के लोकल मैनेजर अरविंद कपूर शेष भारतीय खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, मो. सिराज, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाशदीप, यश दयाल आदि को एक बस से लेकर होटल पहुंचे।

दोनों टीमों की सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त बस लगाई गई थी, जिसमें सुरक्षा बल मौजूद रहा। बस से उतरने के बाद बुमराह बांग्लादेश के कोच मोर्ने मोर्केल के साथ बातचीत करते हुए होटल के अंदर गए। इस दौरान होटल व आसपास भारी पुलिस बल मौजूद रहा। होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।

कुलदीप एक दिन पहले आए शहर, माता-पिता के साथ बिताया समय

Test Match: Cricketers were welcomed by applying Tilak and wearing Rudraksha garland amidst Ramadhun

भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एक दिन पहले सोमवार को ही कानपुर आ गए थे। वह भी मंगलवार की शाम को भारतीय टीम के साथ होटल लैंडमार्क में जुड़ गए। सोमवार को शहर आने के बाद वह अपने घर पर गए और माता-पिता के साथ समय बिताया।

दोनों देशों की टीमें

Test Match: Cricketers were welcomed by applying Tilak and wearing Rudraksha garland amidst Ramadhun

भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, विकेटकीपर ऋषभ पंत, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Test Match: Cricketers were welcomed by applying Tilak and wearing Rudraksha garland amidst Ramadhun

बांग्लादेश की टीम - नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, विकेट कीपर मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, विकेटकीपर लिट्टन दास, मेहंदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक।