दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को आईपीएल 2025 से पहले टीम का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। मुनाफ 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। मुनाफ मुख्य कोच हेमांग बदानी और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ दिल्ली के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनेंगे।
कई आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं मुनाफ
मुनाफ पटेल ने 2018 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लिया था और इसके बाद से यह उनका पहला बड़ा कोचिंग कार्यकाल होगा। संन्यास के बाद से मुनाफ ने कुछ लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। मुनाफ आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने 2008 से 2010 तक राजस्थान रॉयल्स, 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस और 2017 सीजन में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया है। मुनाफ 2013 में आईपीएल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे थे।
जेम्स होप्स की जगह लेंगे मुनाफ
गेंदबाजी कोच नियुक्त होने के बाद मुनाफ ने टीम के साथ काम शुरू कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी पहने नजर आ रहा है। दिल्ली ने इससे पहले रिकी पोंटिंग की जगह हेमांग बदानी को मुख्य कोच नियुक्त किया था। मुनाफ दिल्ली टीम में जेम्स होप्स की जगह लेंगे।
पोंटिंग के जाने के बाद होप्स ने भी टीम का साथ छोड़ दिया था।आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में खिलाड़ियों की मेगा नीलामी होनी है। दिल्ली ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स और अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को रिटेन किया था। दिल्ली के पास नीलामी में 73 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध रहेगा। दिल्ली की टीम आईपीएल के पिछले तीन सीजन से प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही है।