चैंपियंस ट्रॉफी अभी शुरू भी नहीं हुआ मगर उससे पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया है. टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल के अचानक ही दुबई से घर वापस लौटने की खबर है. इसके पीछे की वजह निजी क्षति बताई जा रही है. ऐसे कयास हैं कि मॉर्केल के पिता का निधन हुआ है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मॉर्केल 17 फरवरी को हुए टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का भी हिस्सा नहीं बने थे.