आईसीसी की नई वनडे बैटर्स रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने भारत के विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। यह बदलाव भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद सामने आया है, जिसे कीवी टीम ने 2-1 से जीता था।
इस सीरीज में मिचेल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने राजकोट में नाबाद 131 रन की पारी खेली, जबकि इंदौर वनडे में 137 रन बनाए। इन दो बड़ी पारियों ने उनकी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल दिलाया।
ताजा सूची में मिचेल 845 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट कोहली 795 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।
गौरतलब है कि इस सीरीज के पहले वनडे के बाद कोहली ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की पोजीशन हासिल की थी, लेकिन पूरी सीरीज समाप्त होते-होते तस्वीर बदल गई। मिचेल ने लगातार दो शतक लगाकर रैंकिंग की बाजी पलट दी।
यह दूसरी बार है जब डैरिल मिचेल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बने हैं। इससे पहले नवंबर 2025 में भी वे कुछ दिनों के लिए इस स्थान पर पहुंचे थे, तब बाद में रोहित शर्मा ने उनसे यह स्थान छीना था।