अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को यूएई के दो खिलाड़ियों को भ्रष्टाचार के आरोपों में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। दोनों खिलाड़ियों पर रिश्वत लेने का आरोप है।
आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों को प्रतिक्रिया देने के लिए 14 दिनों का समय दिया है। आईसीसी ने आमिर हयात और अशफाक अहमद के खिलाफ एंटी करप्शन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए पांच मामलों में दोषी ठहराया है।
गौरतलब है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने अशफाक को आईसीसी पुरुष विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों के दौरान पिछले साल अक्तूबर में ही निलंबित कर दिया था। हालांकि उनके खिलाफ किसी तरह का कोई मामला नहीं लगाया गया था। यूएई के दोनों ही खिलाड़ी आमिर और अशफाक के उपर आईसीसी के एंटी करप्शन के कोड ऑफ कंडक्ट को नियमों को तोड़ने की मामला है।