भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सिर्फ 36 रनों पर सिमटी पूरी टीम

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय पारी शर्मनाक तरीके से सिमट गई. अपनी दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट हो गई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत का ये सबसे छोटा स्कोर है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 46 वर्ष पूर्व इंग्लैंड के खिलाफ बनाए अपने सबसे छोटे स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

बता दें कि 1974 में टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में महज 42 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में जीत के लिए सिर्फ 90 रनों की दरकार है.  टीम इंडिया में कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. सबसे अधिक 9 रन सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल ने बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 5 विकेट जॉश हेजलवुड ने लिए जबकि पैट कमिंस ने भी 4 विकेट चटकाए.

इससे पहले टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत 1 विकेट पर 9 रन से की थी. क्रीज पर मयंक अग्रवाल और नाइट वॉचमैन जसप्रीत बुमराह थे. पैट कमिंस ने 15 के स्कोर पर बुमराह का विकेट लिया और इसके बाद शुरू हुआ टीम इंडिया का पतझड़. दूसरा विकेट गिरने के बाद टीम के खाते में एक भी रन नहीं जुड़ पाया और चेतेश्ववर पुजारा (0), मयंक अग्रवाल (9) और अजिंक्य रहाणे (0) भी पवेलियन लौट गए. पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले कप्तान विराट कोहली से उम्मीदें थीं, किन्तु वो भी एक चौका लगाकर पैट कमिंस का शिकार बन गए. टीम इंडिया ने 15 से 19 रन के बीच सिर्फ 4 रन के भीतर ही 5 विकेट गंवा दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here