भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद से वह होम आइसोलेशन में हैं. 32 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा थीं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में चोटिल होने के बाद वह टी20 सीरीज से बाहर हो गई थी. उनकी जगह स्मृति मंधाना को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. अब खबर आ रही है कि हरमनप्रीत कौर को कोरोना हो गया है.
स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ विभाग ने जानकारी दी है कि हरमनप्रीत कौर में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं और वह अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं. इससे पहले सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी. इरफान से पहले यूसुफ पठान के कोरोना पॉजिटिव होने की भी जानकारी मिली थी.