भारत-पाक मैच: मोहम्मद शमी पर घटिया टिप्पणियां की

भारत के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान के हाथों हारने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के पेट में कुछ ज्यादा ही मरोड़ हैं. कुछ लोग इस नतीजे के बाद खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं और उनके बारे में ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं. इसके तहत टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को भी निशाना बनाया गया है. उनके खिलाफ गालियों भरे कमेंट किए गए हैं. उनके मुस्लिम होने की बात को हाईलाइट कर पाकिस्तान समर्थक होने के आरोप लगाए जा रहे हैं. ऐसे लोगों ने इंस्टाग्राम पर मोहम्मद शमी की पोस्ट पर जाकर विषवमन किया है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी के साथ ही कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं चला. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. शमी ने मुकाबले में 3.5 ओवर फेंके और 43 रन दिए. उनकी गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगा.

एक यूजर ने शमी के लिए लिखा, टीम इंडिया में पाकिस्तानी. किसी दूसरे ने लिखा, पाकिस्तान के पक्ष में एक मुस्लिम. तुम्हें कितने पैसे मिले? ये तो कुछेक कमेंट हैं. इस तरह के कई कमेंट्स मोहम्मद शमी के खिलाफ किए गए हैं जिन्हें लिखा नहीं जा सकता है. हालांकि ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने सेंसिबल बातें कीं. इन्होंने शमी और टीम इंडिया के बाकी प्लेयर्स का सपोर्ट किया और लोगों से शांत रहने और खेल भावना बनाए रखने को कहा. इस तरह के कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा, कृपया फालतू की बातें मत लिखो. खेल में कुछ भी हो सकता है. उससे नफरत करना बंद करो.

मैच में क्या हुआ

मैच की बात करें तो बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन और गेंदबाजों के परिस्थितियों के अनुकूल गेंदबाजी करने में नाकाम रहने के कारण भारत को पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे उसका अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पिछले 29 सालों से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया. भारत ने विश्व कप (वनडे और टी20) में 1992 के बाद इस मैच से पहले तक सभी 12 मैचों (वनडे में सात और टी20 में पांच) में जीत दर्ज की थी लेकिन पहले शाहीन अफरीदी (31 रन देकर तीन) की अगुवाई में पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने उसके बल्लेबाज नहीं चले.

बाद में रही सही कसर कप्तान बाबर आजम (52 गेंद पर नाबाद 68, छह चौके, दो छक्के) और मोहम्मद रिजवान (55 गेंदों पर नाबाद 79, छह चौके तीन छक्के) की पहले विकेट के लिये अटूट शतकीय साझेदारी ने पूरी कर दी. भारत ने सात विकेट पर 151 रन बनाये थे लेकिन पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 152 रन बनाकर एकतरफा जीत दर्ज करके अपने विश्व कप अभियान की शानदार शुरुआत की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here