IPL 2020: दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हराया

IPL 2020 के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से हरा दिया. दिल्ली (DC) की ओर से मिले 176 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई (CSK) की टीम 20 ओवरों में 165 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इस जीत के साथ ही दिल्ली के 2 मैचों से 4 पॉइंट्स हो गए हैं और वह पॉइंट टेबल में टॉप पर आ गई है. वहीं CSK की 3 मैचों में यह दूसरी हार है.

चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि केदार जाधव ने 26 रन बनाए. हालांकि, एक बार फिर धोनी बैटिंग ऑर्डर में देरी से उतरे और सिर्फ 15 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हो गए.

दिल्ली से मिले 176 रन के लक्ष्य के जवाब में CSK ने बेहद धीमी शुरुआत की. पहले 4 ओवर में ओपनर शेन वॉटसन और मुरली विजय सिर्फ 23 रन जोड़ पाए. पांचवे ओवर में अक्षर पटेल ने CSK को पहला झटका दिया.

शेन वॉटसन (14) ने अक्षर की गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग ऑन पर खड़े शिमरोन हेटमायर ने उनका कैच लेकर पवेलियन लौटा दिया. अक्षर ने IPL में छठी बार वॉटसन को अपना शिकार बनाया है. अगले ही ओवर में वॉटसन के ओपनिंग पार्टनर मुरली विजय भी चलते. विजय को एनरिख नॉर्खिया ने कगिसो रबाडा के हाथों कैच करवाया.

6 ओवर में सिर्फल 34 रन पर ही चेन्नई ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ का दूसरा मैच भी खास नहीं रहा. सिंगल लेने को लेकर गायकवाड़ और डुप्लेसी के बीच कंफ्यूजन हुआ और पंत ने गायकवाड़ (5) को रन आउट कर दिया.

यहां से फाफ डुप्लेसी ने केदार जाधव के साथ मिलकर पारी को तेजी देने की कोशिश की, लेकिन श्रेयस अय्यर ने अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया. दिल्ली के गेंदबाजों ने भी बेहद कसी हुई लाइन में गेंदबाजी की. स्थिति ये रही चेन्नई ने अपने 13 ओवरों में सिर्फ 76 रन ही बना सकी थी. इस बीच डुप्लेसी का कैच भी छूटा लेकिन वो दिल्ली के लिए वह ज्यादा महंगा साबित नहीं हुआ.

16वें ओवर में नॉर्खिया ने केदार जाधव को आउट कर CSK को चौथा झटका दिया. इसके बाद क्रीज पर धोनी आए, लेकिन तब चेन्नई को जीत के लिए 26 गेंदों में 78 रनों की जरूरत थी. 18वें ओवर में रबाडा की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में डुप्लेसी विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच हो गए और CSK की सभी उम्मीदें खत्म हो गईं.

चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन ही बना सकी. DC के लिए स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में लगाम कसी, तो बीच के ओवरों में अक्षर पटेल और अमित मिश्रा ने ज्यादा मौके नहीं दिए. कगिसो रबाडा ने 4 ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

शॉ की फिफ्टी से दिल्ली का अच्छा स्कोर

इससे पहले CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि, CSK को इस फैसले का फायदा नहीं हुआ और दिल्ली के ओपनरों, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 10.4 ओवरों में 94 रन जोड़ डाले.

इस दौरान पृथ्वी शॉ (64) ने अपने IPL करियर का पांचवा अर्धशतक भी पूरा किया. हालांकि, पीयूष चावला ने लगातार 2 ओवरों में 2 विकेट लेकर रन रेट पर कुछ लगाम लगाई, लेकिन ऋषभ पंत (37) और श्रेयस अय्यर (27) ने टीम को 175 रन के अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here