इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हरा दिया। दिल्ली की इस जीत में शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा इस मैच से आईपीएल डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे ने भी अहम भूमिका निभाई। तुषार ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होने मैच की आखिरी गेंद पर श्रेयस गोपाल को आउट किया।
इससे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए। दिल्ली की ओर से शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए। धवन ने 30 और अय्यर ने 40 गेंद में फिफ्टी ठोकी। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा जयदेव उनादकट ने 32 गेंद पर 2 विकेट लिए। ये दोनों उन्होंने 20वें ओवर में लिए। कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल भी क्रमशः 30 और 31 रन देकर एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
दिल्ली और राजस्थान के बीच आईपीएल में अब तक 21 मैच खेले गए हैं। इनमें से राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैच में जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली की टीम 10 मैच ही अपने नाम कर पाई है। हालांकि, 11 अप्रैल 2018 को जयपुर में 10 रन की जीत (डीएलएस मैथेड के आधार पर) को छोड़ दिया जाए तो राजस्थान की टीम पिछले 2 साल में दिल्ली कैपिटल्स को हरा नहीं पाई है।