IPL 2020: कोलकाता ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रनों से हराया

अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 रनों से मात दी.168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने पांच विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने सबसे ज्यादा 50 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा अंबाती रायडू ने 30, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 21 और सैम कुरन व फाफ डुप्लेसी ने क्रमशः 17-17 रनों की पारी खेली. शिवम मावी, सुनील नारायण, कमलेश नागरकोटी, आंद्र रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए. कोलकाता के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंदों में 81 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के भी निकले. चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन, सैम करन, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here