IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना

IPL 2020 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस के हाथों 57 रन से बड़ी हार झेलने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ को एक और बड़ा झटका लगा है। स्टीव स्मिथ पर मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। 

आईपीएल मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया, “आईपीएल के न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन से संबंधित आचार संहिता के अंतर्गत उनकी टीम का यह सत्र का पहला उल्लघंन था, स्टीव स्मिथ पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया।’’ 

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ से पहले RCB कप्तान विराट कोहली और दिल्ली कैपटिल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना झेल चुके हैं।

IPL के इस मुकाबले में सूर्य कुमार यादव की नाबाद 79 रन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चार विकेट पर 193 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 47 गेंद में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से ये मैच जिताऊ पारी खेली। इसके अलावा हार्दिक पंड्या (नाबाद 30 रन) के साथ 5वें विकेट के लिए 6 ओवर में 76 रन की अटूट साझेदारी की जिससे मुंबई की टीम अंतिम 4 ओवर में 60 रन जुटाने में सफल रही। इसके जवाब में रॉयल्स की टीम बुमराह के 4 विकेट के दम पर 136 रन पर सिमट गई। राजस्थान की ओर से  जोस बटलर मे 70 रन बनाए।

मैच के बाद राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत करने में लगातार विफल हो रही है। स्मिथ ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जल्द विकेट गंवाने से मदद नहीं मिलती। पिछले तीन मैचों में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही है। जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर के अलावा हमारे अन्य खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।’’ 

स्मिथ ने उम्मीद जताई कि स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स जल्द ही टीम की ओर से खेलेंगे जो अभी पृथकवास से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘स्टोक्स टीम से जुड़ने से अधिक दूर नहीं है। उम्मीद करता हूं कि उसके खेलने से पहले हम कुछ जीत दर्ज कर पाएंगे और लय हासिल कर पाएंगे। मुझे नहीं लगता कि हमें अधिक डरने की जरूरत है। हमें बस अपनी योजना को अमलीजामा पहनाना होगा और लंबे समय तक अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।’’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here