नई दिल्ली : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के आज के रोमांचक मैच को एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 18 रन से जीत लिया. 221 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने अपने टॉप आर्डर के बल्लेबाज जल्दी खो दिए. पांच विकेट जल्दी गिरने के बाद आंद्रे रसेल क्रीज पर आए और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. आंद्रे रसेल ने अपने अंदाज में चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी. लगा कि मैच यहां से बदल जाएगा. आंद्रे रसेल ने 20 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. लेकिन 22 गेंद पर 54 रन बनाकर वे आउट हो गए. इसके बाद कमान संभाली दिनेश कार्तिक ने. उन्होंने भी शानदार बल्लेबाजी की. दिनेश कार्तिक ने 24 गेंद पर 40 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद टीम की जीत की संभावना खत्म हो गई. लेकिन इसके बाद मोर्चा संभाला पैट कमिंस ने.
पैट कमिंस ने सैम करन के एक ही ओवर में तीन लगातार छक्के लगाकर ओवर में 30 रन जोड़ लिए. लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे. इसलिए वे टीम को जीत के दरवाजे तक नहीं ले जा सके. हालांकि मैच के शुरुआत में ही दीपक चाहर ने चार विकेट चटकाकर केकेआर की कमर तोड़ दी थी, लेकिन इसके बाद मिडल और लोअर आर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अगर टॉप का एक भी बल्लेबाज चल जाता तो केकेआर मैच जीत भी सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
इससे पहले फॉफ डुप्लेसिस और रितुराज गायकवाड के अर्धशतकों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 221 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 220 रन का विशाल स्कोर बनाया. टीम को रितुराज गायकवाड़ के 64 और फाफ डुप्लेसिस के नाबाद 95 ने पहले विकेट के लिए 77 गेंदों पर 115 रनों की शतकीय साझेदारी की. लंबी होती जा रही इस साझेदारी को वरुण चक्रवर्ती ने गायकवाड को पैट कमिंस के हाथों कैच कराकर तोड़ा. गायकवाड़ ने 42 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद डुप्लेसिस ने मोईन अली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी की.
मोईन अली को सुनील नारायण ने स्टंप कराया. मोईन ने 12 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद कप्तान एमएस धोनी आए और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 17 की पारी खेली. धोनी और डुप्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 19 गेंदों पर 36 रनों की साझेदारी करके टीम को 220 रनों तक पहुंचाया. चेन्नई ने अंतिम पांच ओवरों में 76 रन बनाए. चेन्नई का कोलकाता के खिलाफ यह सर्वोच्च स्कोर है. डुप्लेसिस ने 60 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए. धोनी ने आठ गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने एक गेंद पर नाबाद छह रन बनाए. कोलकाता के लिए सुनील नारायण, आंद्र रसैल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली.