मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसे गेंदबाजों ने सही साबित किया और पंजाब को महज 115 रन के स्कोर पर समेट दिया। इस दौरान दिल्ली के स्पिनर्स ने पंजाब के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया। स्पिन तिकड़ी ललित यादव, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने मिलकर छह विकेट चटकाए। 

फिरकी का चला जादू

पंजाब के बल्लेबाज फिरकी को पढ़ ही नहीं पाए। ललित यादव ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि अक्षर पटेल और कुलदीप यादव दोनों ने ही 4-4 ओवर किए और क्रमश: 2-2 विकेट हासिल किए। एक मात्र शॉर्दुल ठाकुर को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली के सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाए हैं। 

https://twitter.com/IPL/status/1516820764862947328?t=oa-l5eFPKt5Keh5LxGOXdA&s=19

वार्नर ने खेली तूफानी पारी

पंजाब के 115 रनों का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने तूफानी पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद में 205 के स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और एक छक्का भी शामिल है। जबकि डेविड वार्नर ने 30 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का भी जड़ा।