मुंबई। लखनऊ सुपर टाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ सोमवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में 12 रन से जीत दर्ज की है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऐसे में लखनऊ ने 7 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए और हैदराबाद को 170 रन का लक्ष्य दिया।
राहुल और हुड्डा ने जड़ा अर्द्धशतक
लखनऊ ने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की बदौलत हैदराबाद के खिलाफ सात विकेट पर 169 रन बनाये। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसका स्कोर 4.5 ओवर में 3 विकेट पर 27 रन था। वाशिंगटन सुंदर ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाए और हैदराबाद को शुरूआती विकेट दिलाये। सबसे पहले उन्होंने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को कप्तान केन विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया और फिर चौथे ओवर में इविन लुईस को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
आवेश ने की कमाल की गेंदबाजी
लखनऊ के आवेश खान और जेसन होल्डर ने शानदारी गेंदबाजी की। इस मुकाबले में आवेश खान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि जेसन होल्डर ने 34 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और क्रुणाल पांड्या ने 27 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपनी गुंगली में फंसाया।