क्रिकेट के त्योहार आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल का 16वां सीजन होम और अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इस साल सभी टीमें लीग राउंड में सात होम मैच और सात अवे मैच खेलेंगी।

आईपीएल में 52 दिनों के दौरान 12 स्थानों पर होम और अवे फॉर्मेट में 70 लीग राउंड के मैच खेले जाएंगे। 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से हुई। आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे। डबल हेडर में दिन के मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी।

आइए जानते हैं आईपीएल के सभी मैचों का टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी...

आईपीएल 2023 के मैच मोबाइल पर ऑनलाइन कैसे देखें?

इस सीजन में सभी मैच मुफ्त में जियो सिनेमा (JioCinema) एप पर लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे। जियो सिनेमा इस साल 4K फीड, मल्टी-लैंग्वेज और मल्टी-कैम प्रेजेंटेशन, स्टैट्स पैक के माध्यम से इंटरएक्टिविटी और 700 मिलियन से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए प्ले अलॉन्ग फीचर की पेशकश करेगा, जो कि आईपीएल में पहली बार होगा।

टीवी पर आईपीएल 2023 के मैच लाइव कैसे देखें?

आईपीएल मैचों के टीवी प्रसारण के अधिकार को स्टार नेटवर्क ने साल 2023 से 2027 के लिए खरीदा है, जो अगले पांच साल तक भारतीय उपमहाद्वीप में इस लीग का टीवी ब्रॉडकास्ट करेगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत में आईपीएल के टीवी प्रसारण के अधिकार हैं। सौदे के तहत, प्रसारक 2023 और 2024 में प्रत्येक में 74 मैचों और 2025 और 2026 में प्रत्येक में 84 खेलों का प्रसारण करेगा। 2027 संस्करण में 94 मैच होंगे।

आइए जानते हैं कौन से देश में कौन होगा प्रसारक

देशप्रसारणकर्ता
भारतस्टार स्पोर्ट्स, जियो सिनेमा
यूनाइटेड किंगडमस्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्काई स्पोर्ट्स मेन इवेंट
यूनाइटेड स्टेट्सविलो टीवी
ऑस्ट्रेलियाफॉक्स स्पोर्ट्स
मिडिल ईस्टटाइम्स इंटरनेट
दक्षिण अफ्रीकासुपरस्पोर्ट
पाकिस्तानयप टीवी 
न्यूजीलैंडस्काई स्पोर्ट
कैरेबियनफ्लो स्पोर्ट्स
कनाडाविलो टीवी
बांग्लादेशगाजी टीवी
अफगानिस्तानएरियाना टेलीविजन नेटवर्क
नेपालस्टार स्पोर्ट्स, यप टीवी
श्रीलंकास्टार स्पोर्ट्स, यप टीवी
मालदीवस्टार स्पोर्ट्स, यूप टीवी
सिंगापुरस्टारहब