आईपीएल 2024: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) के 27वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 147 रन बनाए। 148 रन के लक्ष्य को हासिल करने में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए लेकिन शिमरम हेटमायर ने बाजी पलटी और आखिरी ओवर में एक गेंद रहते रॉयल्स को जीत दिला दी। यह राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन 5वीं जीत है और वह 10 अंकों के साथ मजबूती से अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। पंजाब किंग्स हार के बाद भी अपने 8वें स्थान से नहीं खिसकी है।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले मेजबान पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शिखर धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे थे। अथर्व ताइड़े और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की। टीम को पहला झटका आवेश खान ने दिया और अथर्व को 15 के स्कोर पर चलता किया। उसके बाद प्रभसिमरन को युजवेंद्र चहल और जॉनी बेयरस्टो को केशव महाराज ने पवेलियन की राह दिखाई। पंजाब की टीम ने 70 के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद जितेश शर्मा और लियम लिविंगस्टन ने मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया।जितेश शर्मा आवेश खान की गेंद पर रियान पराग को कैच देकर पवेलियन लौटे तो लिविंगस्टन भी 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने आखिरी ओवरों में टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने की कोशिश की और 16 गेंदों में 31 रन की पारी खेली, जिससे पंजाब किंग्स खराब शुरुआत के बावजूद 147 तक पहुंचने में सफल रही। राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे केशव महाराज, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। आवेश खान को भी दो विकेट मिले लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 34 रन खर्च किए। ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल को भी एक-एक सफलता मिली।148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही और यशस्वी जायसवाल-तनुष कोटियान ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दोनों जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसे देख लग रहा था कि मैच आसानी से राजस्थान जीत जाएगी। हालांकि इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम ने 115 तक 5 विकेट गंवा दिए।

क्रीज पर मौजूद वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरन हेटमायर से उम्मीद थी कि वह आसानी से मैच निकाल ले जाएंगे। उन्होंने ऐसा किया भी और 1 गेंद पहले ही राजस्थान को 3 विकेट से जीत दिला दी। हेटमायर 10 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here