महेंद्र सिंह धोनी की बेटी को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

महेंद्र सिंह धौनी की बिटिया जीवा को सोशल मीडिया पर अश्लील बातें कहने और उसे धमकी देने वाले को गुजरात में पकड़ लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस मामले में कच्छ के मुंदड़ा से एक 16 साल के युवक को रविवार (11 अक्टूबर, 2020) को हिरासत में लिया गया है.

आइपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल साइट्स पर महेंद्र सिंह धौनी की बेटी जीवा धौनी एवं परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर पुलिस सख्त हो गयी थी. पीएसआइ रवि शंकर के बयान पर रातू थाना में आइपीसी की धारा 506 और आइटी एक्ट 67 के तहत कांड संख्या 322/20 दर्ज किया गया. इसमें आरोपियों को अभियुक्त बनाया गया. इससे पूर्व धौनी एवं उनके परिजनों से प्राथमिकी की सहमति ली गयी.

विश्व के सबसे सफल कप्तानों में शुमार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी के आइपीएल 2020 में खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी बेटी से दुष्कर्म की धमकी दी थी. एमएस धौनी की पत्नी साक्षी धौनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली इस धमकी से पूरा परिवार सहम गया. पुलिस के वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी. रांची पुलिस ने उनके सिमलिया स्थित फार्म हाउस की सुरक्षा तत्काल कड़ी कर दी.

रविवार को इस मामले में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि धमकी देने वाले का पता चल गया है. उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने यह नहीं बताया कि आरोपी कहां है या कहां से उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि जीवा को मिली धमकी के तार गुजरात से जुड़े हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here