उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का एलान किया। उनके इस निर्णय ने दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लियोनल मेसी को भी फैंस समेत चौंका कर रख दिया। अब दिग्गज ने अपने दोस्त के नाम खास वीडियो संदेश जारी किया है।
मेसी ने सुआरेज के लिए जारी किया खास वीडियो
अपने करीबी दोस्त और पूर्व टीम के साथी लियोनेल मेसी ने लुइस सुआरेज ने शनिवार को सेंटेनारियो स्टेडियम में आयोजित विदाई समारोह में कहा- मैं आपके लिए आपके परिवार के लिए उरुग्वे के लोगों के लिए और सामान्य रूप से फुटबॉल प्रशंसकों के लिए इस सार्थक दिन पर उपस्थित होकर यह संदेश दर्ज करना चाहता था। मैं बताया चाहता हूं कि आप कौन हैं और आपने राष्ट्रीय टीम और अपने देश को क्या दिया है।
मेसी ने सुआरेज के साथ क्लब और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही मंच साझा किए हैं। उन्होंने वीडियो संदेश में अपने दोस्त के शानदार करियर और उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा- मैं भाग्यशाली था कि मैं आपके साथ था और मुझे पता है कि यह निर्णय लेना कितना कठिन है क्योंकि मैं जानता हूं कि उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना आपके लिए कितना मायने रखता है। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि आपको यह सम्मान पसंद आएगा जो वे आपको दे रहे हैं, जिसके आप हकदार हैं। मैंने पहले जो कुछ भी बताया है, उसके लिए आप पूरी तरह से हकदार हैं। आप आज के लोगों और आने वाली नई पीढ़ी के लिए एक महान विरासत छोड़ रहे हैं।
विदाई समारोह में भावुक हुए सुआरेज
17 साल के करियर में सुआरेज ने 142 मैचों में 69 गोल किए। उन्होंने ने पैराग्वे के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालिफायर में उरुग्वे के लिए अपना अंतिम मैच खेला। सेंटेनारियो स्टेडियम में महान स्ट्राइकर को विदाई दी गई। प्रशंसकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। इस दौरान सुआरेज का परिवार भी मौजूद रहा।