ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श चोट के कारण आईपीएल 2020 से बाहर हो सकते हैं। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते वक्त पांचवें ओवर में गेंदबाजी करते हुए 28 साल के मार्श का टखना मुड़ गया और उन्हें लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। विजय शंकर ने उनके ओवर की बाकी दो गेंद की और नौ रन दिए। सिर्फ चार गेंद फेंकने वाले मार्श इससे पहले भी चोटों से परेशान रहे हैं। चोटों के कारण वह आईपीएल के कई टूर्नामेंटों में नहीं खेल पाए। आरसीबी की पारी के बाकी बचे ओवरों में मार्श मैदान पर नहीं उतरे।
हालांकि बल्लेबाजी करने वो मैदान में उतरे थे और उन्होंने 10 रन बनाए थे। टीम से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई से कहा “यह गंभीर चोट लग रही है, मुझे यकीन नहीं है कि वो आगे और मैच खेल पाएंगे।” हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक मार्श की चोट पर सनराइजर्स हैदराबाद ने कोई बयान नहीं दिया है।