मोहम्मद शमी के मैदान पर लौटने का इंतजार सभी भारतीय फैंस बेसब्री से कर रहे थे. करीब 1 साल बाद उन्होंने उन्होंने 13 नवंबर इंजरी के बाद फिर से क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा. चोट से वापसी कर रहे शमी ने आते ही सनसनी मचा दी है. उन्होंने बंगाल और मध्यप्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में अपने पुराने तेवर दिखाए. शमी ने अपने पहले मैच की पहली ही पारी में कहर बरपाया और मध्यप्रदेश के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी से लेकर फिटनेस तक, हर मोर्चे पर खुद को साबित किया. उनके इस प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके जाने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं.

शमी ने रणजी में दिखाए पुराने तेवर

मोहम्मद शमी 360 दिनों के बाद पहला प्रतियोगी क्रिकेट मैच खेल रहे हैं. उनकी गेंदबाजी और फिटनेस को लेकर कई सवाल थे. लेकिन उन्होंने हर मोर्चे पर खुद को साबित किया. शमी ने बंगाल की ओर से खेलने वाले शमी ने पहली पारी में 19 ओवर गेंदबाजी की और 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.84 की रही.

इस दौरान शमी के पुराने तेवर भी देखने को मिले. इंदौर के होलकर स्टेडियम में शमी ने मध्यप्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा समेत दो बल्लेबाजों को बोल्ड करके उनका शिकार किया. उनकी घातक के दम पर बंगाल अपने विरोधी टीम को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 167 रन पर ढेर कर दिया.