बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बुधवार को एक नोट के जरिये इस्तीफा दिया। इसमें उन्होंने लिखा कि यह फैसला लेने का सही समय है।

https://twitter.com/babarazam258/status/1724780099101233253?t=6RAgRsF0UumjsBCynJ9wkw&s=19

बाबर ने अपने नोट में लिखा- मुझे वह क्षण अच्छी तरह से याद है जब मुझे 2019 में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए पीसीबी से कॉल आया था। पिछले चार वर्षों में मैंने मैदान पर और बाहर कई उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है, लेकिन मैंने पूरे दिल से और पूरी लगन से पाकिस्तान के गौरव और सम्मान को बनाए रखने का लक्ष्य रखा है। क्रिकेट की दुनिया में टेस्ट में पाकिस्तान को नंबर एक स्थान पर पहुंचाना खिलाड़ियों, कोचों और प्रबंधन के सामूहिक प्रयासों का परिणाम था, लेकिन मैं इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

बाबर ने लिखा- आज, मैं सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पद छोड़ रहा हूं। यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मुझे लगता है कि यह इस फैसले के लिए सही समय है। मैं तीनों प्रारूपों में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करने के लिए यहां हूं। मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं।

बाबर का बतौर कप्तान रिकॉर्ड
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 134 मैच खेले हैं। इसमें पाकिस्तान को 78 मैच में जीत मिली, जबकि 44 में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई, जबकि सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। बाबर ने 2019 में कप्तानी शुरू की थी।

कप्तानमैचजीतेहारेटाईड्रॉबेनतीजा
इमरान खान18789671264
बाबर आजम1347844147
वसीम अकरम1347849250
मिस्बाह उल हक15177602111
इंजमाम उल हक1196344093
सरफराज अहमद1006136012

सबसे पहले उन्हें टी20 प्रारूप का कप्तान बनाया गया। इसके बाद 2020 में वह वनडे और 2021 में टेस्ट के कप्तान बने। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 20 टेस्ट खेले और 10 में जीत हासिल की। छह मैचों में पाकिस्तान को हार मिली। चार मैच ड्रॉ रहे।

वहीं, वनडे में बाबर ने 43 मैचों में कप्तानी की। इसमें से पाकिस्तान ने 26 मैच जीते और 15 में हार मिली। एक मैच टाई रहा और एक का कोई नतीजा नहीं निकला।

टी20 में बाबर पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले और सबसे सफल कप्तान हैं। बाबर ने टी20 में 71 मैचों में कप्तानी की और पाकिस्तान ने 42 मैच जीते। 23 मैचों में पाकिस्तान टीम को हार मिली। छह मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।