भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने जापान के फुजिहारा डी को हराकर पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। नितेश ने इस तरह पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए एक और पदक पक्का कर दिया है। नितेश ने फुजिहारा को 21-16, 21-12 से हराया। नितेश अब सोमवार को स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।
पिछले साल चीन में एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीतने वाले एसएल 3 वर्ग के खिलाड़ी नितेश ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहे थे। मालूम हो कि एसएल3 वर्ग निचले अंगों की गंभीर दिव्यांगता वाले खिलाड़ियों के लिए है। वे आधी चौड़ाई वाले कोर्ट पर खेलते हैं। आईआईटी मंडी के स्नातक नितेश ने इस तरह सुनिश्चित किया कि भारत एसएल3 वर्ग से पदक के साथ लौटे। प्रमोद भगत ने तीन साल पहले टोक्यो में पैरा बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता था।
नितेश का सामना सोमवार को फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड के बन्सन मोंगखोन को 21-7, 21-9 से हराया। टोक्यो पैरालंपिक में प्रमोद भगत के बाद दूसरे स्थान पर रहे बेथेल अब नितेश के लिए एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी हैं।