पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी आखिरकार भारत से माफी मांगने पर मजबूर हो गए हैं। माना जा रहा है कि उन्हें यह एहसास हो गया कि एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद जो विवाद हुआ, वह अनुचित था। हालांकि, ट्रॉफी को लेकर विवाद अभी भी थमा नहीं है।

बैठक में घिरे नकवी
30 सितंबर को हुई ACC की बैठक में यह मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इस बैठक में बीसीसीआई की ओर से उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार शामिल हुए। बैठक के दौरान शेलार ने नकवी से सीधे सवाल किया कि उन्होंने वेस्टइंडीज पर नेपाल की जीत पर तो बधाई दी, लेकिन भारत की एशिया कप खिताबी जीत पर क्यों चुप्पी साध ली।

दबाव में झुके, लेकिन शर्तें कायम
इस सवाल के बाद माहौल ऐसा बना कि नकवी को भारत से माफी मांगनी पड़ी और टीम इंडिया को जीत की बधाई देनी पड़ी। हालांकि, ट्रॉफी विवाद पर उनका रुख अब भी बदला नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब बीसीसीआई अधिकारियों ने ट्रॉफी लौटाने की बात उठाई तो नकवी ने कहा कि ट्रॉफी वापस की जाएगी, लेकिन इसके लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को एसीसी के दफ्तर आकर उसे लेना होगा।

साफ संकेत
यानी नकवी ने माफी तो मांग ली, लेकिन ट्रॉफी को लेकर उनका रवैया अब भी विवादास्पद बना हुआ है। ऐसे में एशिया कप की जीत के बाद उपजा यह विवाद अभी भी पूरी तरह शांत होने के आसार नहीं दिख रहे।