वैसे तो रविचंद्रन अश्विन को उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन जब उनके हाथ में बल्ला हो और टीम को जरूरत हो तो वो रन बनाने से भी नहीं चूकते. अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में यही कर दिखाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नंबर 8 पर उतरकर शानदार सेंचुरी लगाई. अश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर दूसरी बार टेस्ट सेंचुरी लगाई है. पिछली टेस्ट सेंचुरी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी 2021 को लगाई थी और अब इस खिलाड़ी ने 1312 दिन बाद एक बार फिर चेन्नई में सेंचुरी लगा दी है. अश्विन का ये छठा शतक है और गजब की बात ये है कि इस खिलाड़ी ने हमेशा मुश्किल वक्त में ही सेंचुरी लगाई है.

अश्विन का चेन्नई में सैकड़ा

आर अश्विन ने जब क्रीज पर कदम रखा तो 6 बल्लेबाज आउट हो चुके थे. रोहित, विराट, शुभमन के बाद पंत, जायसवाल और राहुल का विकेट भी गिर चुका था. ऐसा लग रहा था कि क्या टीम इंडिया 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. लेकिन 8वें नंबर पर उतरने वाले अश्विन ने क्रीज पर आते ही अपने इरादे साफ कर दिए. इस खिलाड़ी ने आते ही दो करारे चौके लगाए और उन्हें देखकर साफ हो गया कि आज ये खिलाड़ी कुछ बड़ा करेगा. अश्विन ने इसे साबित किया और महज 58 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया. अश्विन यहीं नहीं रुके, इस खिलाड़ी ने जडेजा के साथ अपनी साझेदारी को 150 के पार तो पहुंचाया ही साथ में वो अगले 50 गेंदों में शतक तक भी पहुंच गए.

अश्विन ने लगाया शतक का ‘छक्का’

आर अश्विन ने छठी बार टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है.पहला शतक उनके बल्ले से 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ निकला था. इसके बाद अश्विन ने 2013 में फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाई. 2016 में अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फिर शतक जड़ा और इस बार ये उनका विदेशी धरती पर पहला शतक था. इसी टेस्ट सीरीज में उन्होंने फिर एक और सेंचुरी लगाई. 2021 में अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई और अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा है.